रायपुर/मंडला: रायपुर से जबलपुर जा रही एक बस मंडला में हादसे का शिकार हो गई. 28 से 30 यात्रियों के गंभीर चोटें आई है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस रायपुर से जबलपुर जा रही थी, तभी मध्य प्रदेश के मंडला जिले के हिरदेनगर चौकी के पास सुकतरा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी, जिससे बस के दरवाजे बंद हो गए. हादसे के बाद बसे के अंदर ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे में 30 लोगों को चोटें आई है. जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में कुल 42 लोग सवार थे. सभी घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.