रायपुर: रायपुर के टाटीबंध से स्मैक और डोडा चूरा तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 ग्राम स्मैक और 20 किलो डोडा चूरा बराबमद किया है. आरोपियों के पास से पुलिस वे 13 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम स्मैक की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है और जब्त मादक पदार्थ की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के तरणतारण का रहने वाला बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आरोपी मादक पदार्थ लाकर रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों में सप्लाई करने का प्लान कर रहा था. इसी दौरान कबीर नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टाटीबंध इलाके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालकों के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की आड़ में यह स्मैक के रायपुर और अन्य जिलों में पहुंचाया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ कबीर नगर थाना में धारा 18, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.