ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 IAS अफसरों के तबादले - 29 IAS transferred in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने एक बार बड़ा प्रसासनिक फेरबदल (administrative changes) किया है. शनिवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग (general administration department) ने 29 IAS अफसरों के तबादला (29 IAS transferred) आदेश जारी किया गया है.

29-ias-officers-transferred-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 IAS अफसरों के तबादले
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने एक बार बड़ा प्रसासनिक फेरबदल (administrative changes) किया है. शनिवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग (general administration department) ने 29 IAS अफसरों के तबादला (29 IAS transferred) आदेश जारी किया गया है. आदेश में कई जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है. वहीं कई IAS अफसरों को मंत्रालय से जिला और जिला से मंत्रालय भेजा गया है. जारी आदेश के अनुसार रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है. वहीं रायपुर नगर निगम कमिश्नर सौरव कुमार को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.

लंदन डिजाइन प्रदर्शनी: छत्तीसगढ़ की वन नीति की लंदन में सराहना, इंडियन पवेलियन की स्पॉन्सर है भूपेश सरकार

इन IAS अफसरों के हुए तबादले

  • तारण प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव के कलेक्टर बनाए गए हैं.
  • जितेंद्र शुक्ला को जांजगीर-चांपा के कलेक्टर होंगे.
  • अजीत बसंत मुंगेली के कलेक्टर बनाए गए हैं
  • श्याम धावड़े को कोरिया के नए कलेक्टर होंगे.
  • इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को बलरामपुर कलेक्टर बनाया गया है.
  • कोरिया कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को मंत्रालय बुलाया गया है.
  • धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
  • किरण कौशल को मार्कफेड का नया एमडी बनाया गया है.
  • टोपेश्वर वर्मा को खाद्य विभाग के साथ साथ परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
  • रानू साहू को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है
  • पदुम सिंह एल्मा को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है.
  • भोस्कर विलास संदीपन बेमेतरा कलेक्टर बनाए गए हैं

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने एक बार बड़ा प्रसासनिक फेरबदल (administrative changes) किया है. शनिवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग (general administration department) ने 29 IAS अफसरों के तबादला (29 IAS transferred) आदेश जारी किया गया है. आदेश में कई जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है. वहीं कई IAS अफसरों को मंत्रालय से जिला और जिला से मंत्रालय भेजा गया है. जारी आदेश के अनुसार रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है. वहीं रायपुर नगर निगम कमिश्नर सौरव कुमार को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.

लंदन डिजाइन प्रदर्शनी: छत्तीसगढ़ की वन नीति की लंदन में सराहना, इंडियन पवेलियन की स्पॉन्सर है भूपेश सरकार

इन IAS अफसरों के हुए तबादले

  • तारण प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव के कलेक्टर बनाए गए हैं.
  • जितेंद्र शुक्ला को जांजगीर-चांपा के कलेक्टर होंगे.
  • अजीत बसंत मुंगेली के कलेक्टर बनाए गए हैं
  • श्याम धावड़े को कोरिया के नए कलेक्टर होंगे.
  • इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को बलरामपुर कलेक्टर बनाया गया है.
  • कोरिया कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को मंत्रालय बुलाया गया है.
  • धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
  • किरण कौशल को मार्कफेड का नया एमडी बनाया गया है.
  • टोपेश्वर वर्मा को खाद्य विभाग के साथ साथ परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
  • रानू साहू को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है
  • पदुम सिंह एल्मा को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है.
  • भोस्कर विलास संदीपन बेमेतरा कलेक्टर बनाए गए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.