रायपुर: बीएससी नर्सिंग में प्रतियोगिता परीक्षा दिए बिना ही अब सीधे 12वीं पास विद्यार्थियों को ओपन काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जाएगा.
पूर्व में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर ,15 नवंबर, 30 नवंबर और 15 दिसंबर तक विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए अनुमति दी गई थी. उसके बाद भी 15 दिसंबर तक प्रदेश के बीएससी नर्सिंग की 71 कॉलेजों में 959 सीटों में प्रवेश नहीं हो पाया था. इसके चलते अब 12वीं पास विद्यार्थियों को ओपन काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जा रहा है.
27 दिसंबर तक करें आवेदन
बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए 27 दिसंबर की रात 11: 59 बजे तक आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदनों की मैरिट सूची बनाकर 31 दिसंबर तक सीटे अलॉर्ट कर दी जाएगी.
पढ़ें-निर्दलीय पार्षद बनाएंगे कांग्रेस-बीजेपी की नगर सरकार!
सीएम से की थी मुलाकात
निजी कॉलेजों के संचालकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर कॉलेजों के वित्तीय संकटों के बारे में बताया. वहीं इस दौरान व्यापम के परीक्षा की अनिवार्यता को खत्म करते हुए 12वीं के विद्यार्थी को ओपन काउंसलिंग के जरिए प्रवेश की बात कही थी. वहीं नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर प्रवेश की तारीख बढ़ाने की मांग की गई थी.