ETV Bharat / state

रायपुर इंडोर स्टेडियम में बने कोविड अस्पताल में तीन दिन में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:57 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. हर दिन रायपुर में 3500 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh health department) के मुताबिक रायपुर में बुधवार को 33 संक्रमित की मौत हुई है. वहीं राजधानी के इंडोर स्टेडियम (Indoor stadium) में बनाये गए अस्थाई कोविड अस्पताल में तीन दिन में ही 25 कोरोना संक्रमित की मौत (25 corona infected dead) हो चुकी है.

Covid Hospital built in indoor stadium
इंडोर स्टेडियम में बना कोविड अस्पताल

रायपुर: रायपुर में कोरोना विस्फोट (Corona in Raipur) को देखते हुए शासन-प्रशासन अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने में जुटी हुई है. बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 300 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल शुरू हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं. इन तीन दिनों के अंदर ही यहां 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही मौतों से मृतक के परिजन शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अस्पताल में अभी 200 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इंडोर स्टेडियम में बना कोविड अस्पताल

मरीज बोले: कोई व्यवस्था नहीं

अस्थाई कोविड-19 अस्पताल को प्रशासन ने सर्व सुविधा युक्त बताया था. अस्पताल के अंदर से कई चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कहना है कि वहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. बड़े-बड़े दावे और प्रचार किए गए, लेकिन यहां मरीजों को देखने के लिए कोई स्टाफ की व्यवस्था नहीं है. इसके चलते मरीजों की मौत हो रही है. इंडोर स्टेडियम अस्थाई कोविड अस्पताल में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.

कोरोना से सावधान! छत्तीसगढ़ के श्मशान घाट की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

अस्पताल तैयार करके स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को सौंपाः महापौर
अस्थाई कोविड अस्पताल में लगातार मौतों पर रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Ajaz Dhebar) ने कहा कि हमने अस्पताल तैयार करके स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया गया है. अब उसका संचालन स्वास्थ्य विभाग और रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) कर रही है. अस्पताल में हो रही मौतों पर हम कुछ नहीं कह सकते.

सर्वदलीय बैठक में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा 'लोगों में जागरूकता की जरूरत'

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14250 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को 24 घंटे के भीतर 73 लोगों की मौत हुई है और 14,250 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 1,18,636 पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में 46,528 कोरोना टेस्ट किए गए. सबसे ज्यादा 3960 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं.

रायपुर: रायपुर में कोरोना विस्फोट (Corona in Raipur) को देखते हुए शासन-प्रशासन अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने में जुटी हुई है. बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 300 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल शुरू हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं. इन तीन दिनों के अंदर ही यहां 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही मौतों से मृतक के परिजन शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अस्पताल में अभी 200 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इंडोर स्टेडियम में बना कोविड अस्पताल

मरीज बोले: कोई व्यवस्था नहीं

अस्थाई कोविड-19 अस्पताल को प्रशासन ने सर्व सुविधा युक्त बताया था. अस्पताल के अंदर से कई चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कहना है कि वहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. बड़े-बड़े दावे और प्रचार किए गए, लेकिन यहां मरीजों को देखने के लिए कोई स्टाफ की व्यवस्था नहीं है. इसके चलते मरीजों की मौत हो रही है. इंडोर स्टेडियम अस्थाई कोविड अस्पताल में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.

कोरोना से सावधान! छत्तीसगढ़ के श्मशान घाट की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

अस्पताल तैयार करके स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को सौंपाः महापौर
अस्थाई कोविड अस्पताल में लगातार मौतों पर रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Ajaz Dhebar) ने कहा कि हमने अस्पताल तैयार करके स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया गया है. अब उसका संचालन स्वास्थ्य विभाग और रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) कर रही है. अस्पताल में हो रही मौतों पर हम कुछ नहीं कह सकते.

सर्वदलीय बैठक में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा 'लोगों में जागरूकता की जरूरत'

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14250 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को 24 घंटे के भीतर 73 लोगों की मौत हुई है और 14,250 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 1,18,636 पहुंच गई है. बुधवार को प्रदेश में 46,528 कोरोना टेस्ट किए गए. सबसे ज्यादा 3960 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.