रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की राजधानी रायपुर (Raipur)में डेंगू (Dengue) ने कहर बरपाया हुआ है. रामनगर इलाके( Ramnagar area) के 22 साल के युवक प्रिंस गुप्ता की मौत आज डेंगू से हो गई. रामनगर(Ramnagar) इलाका डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक रायपुर में लगभग 3 लोगो की मौत (Death) डेंगू से हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 500 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. रायपुर में 450 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. लगभग सभी निचले इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं.
रायपुर में अभी भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और नगर निगम (Municipal council) का अमला पहले ही जिले के निचले इलाकों में शिविर लगाकर डेंगू टेस्ट के साथ ही दवाइयों का भी छिड़काव कर रहा है. वहीं लोगों को भी कूलर, खाली टायर, गमले, नारियल के खोल में जमे हुए पानी को फेंकने के लिए कहा जा रहा है. इधर स्वास्थ विभाग और नगर निगम द्वारा आयुर्वेदिक कॉलेज (Ayurvedic College) और जिला अस्पताल (District Hospital) में 40 बेड को डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. इसमें से 30 बिस्तर जिला अस्पताल में है, तो वहीं 10 बिस्तरों को आयुर्वेदिक कॉलेज में आरक्षित किया गया है.
संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गए थे भिलाई, चोरों ने घर में किया हाथ साफ
ये हैं डेंगू के लक्षण
डेंगू बुखार के लक्षणों में साधारण बुखार होता है. किशोरों और बच्चों में इतनी आसानी से पहचान नहीं हो पाती है. डेंगू में 104 डिग्री का बुखार होता है. सिर में दर्द, मांसपेशियों हड्डियों और जोड़ों में दर्द , जी मिचलाना, उल्टी आना, आंखों के पीछे दर्द होना, ग्रंथियों में सूजन आना, त्वचा पर लाल चकत्ते होना ये सभी डेंगू के लक्षण हैं. अगर इस तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत आप डेंगू टेस्ट करवाएं.