ETV Bharat / state

डिजिटल बनेंगे हम: प्रदेश में 22 लाख छात्रों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा, 200 स्कूलों में प्रोजेक्टर के जरिए हो रही पढ़ाई - online studies in Chhattisgarh

छत्तीसगगढ़ में शिक्षा विभाग अब डिजिटल शिक्षा की ओर आगे बढ़ रहा है. 'पढ़ाई तुंहर द्वार' योजना के तहत प्रदेश में लगभग 22 लाख बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. इसके अलावा रायपुर के लगभग 200 के आसपास सरकारी स्कूलों में डिजिटल तरीके से पढ़ाई संचालित हो रही है.

Chhattisgarh Hitech Education System
छत्तीसगढ़ हाईटेक एजुकेशन सिस्टम
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:46 PM IST

रायपुर: डिजिटल इंडिया के तहत आज देश में सभी क्षेत्रों को डिजिटल करने का प्रसास किया जा रहा है. हर क्षेत्र को हाईटेक बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी के तहत राज्य अब एजुकेशन की ओर आगे बढ़ा जा रहा है. अगर बात की जाए छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की तो, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी में भी डिजिटल एजुकेशन की ओर जोर दिया जा रहा है. प्रदेश के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के जरिए पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

22 लाख छात्रों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा

हाईटेक एजुकेशन के क्षेत्र में अगर राजधानी रायपुर की बात की जाए तो जिले में लगभग 200 के आसपास सरकारी स्कूलों में डिजिटल तरीके से पढ़ाई संचालित हो रही है, जिसमें हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों की अधिकतर क्लासेस प्रोजेक्टर और कंप्यूटर के माध्यम से ली जा रही है.

कोरोना काल में 'पढ़ाई तुंहर द्वार' का सहारा

मौजूदा स्थिति में स्कूल कोरोना वायरस की वजह से पिछले सात महीनों से बंद हैं, जिससे शिक्षा पर खासा असर हुआ है, लेकिन ऐसे हालातों में पढ़ाई जारी रखने के लिए 'पढ़ाई तुंहर द्वार' के तहत सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही है. 'पढ़ाई तुंहर द्वार' योजना के तहत प्रदेश में लगभग 22 लाख बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, जिन्हें करीब डेढ़ लाख शिक्षक उनसे ऑनलाइन जुड़कर पढ़ा रहे हैं. इसमें जिले के 90 प्रतिशत शिक्षक और छात्र ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्टर है. रायपुर जिले के पहली से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 3 लाख छात्रों ने ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्टर किया है.

21 लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीयन

ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश से 21 लाख 16 हजार से अधिक छात्र और 2 लाख से ज्यादा टीचर्स ने खुद का पंजीयन करवाया है. शुरुआती 50 दिनों में करीब 1 लाख 15 हजार से ज्यादा छात्र इस दौरान ऑनलाइन जुड़े. 9वीं से 12वीं तक रोजाना विद्यार्थियों का औसत करीब 3000 रहा. इस बीच हर दिन 4 क्लास हो रही है. इसका शेड्यूल एक हफ्ते पहले जारी हो जाता है. हर क्लास में करीब 650 बच्चे पढ़ रहे हैं. राज्य स्तर पर केवल 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस हो रही है. इनमें 10वीं और 12वीं के छात्रों का आज तक सबसे ज्यादा 10वीं में हिंदी और गणित की क्लास में बच्चों ने ज्यादा रुचि दिखाई है.

95 प्रतिशत बच्चों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा

रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर का कहना है कि डिजिटल इंडिया जब से प्रारंभ हुआ, तब से स्कूलों को हाईटेक करने की कोशिश की जा रही है, इनमें रायपुर जिले में लगभग 200 स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है. वहीं जब से कोविड-19 की आपातकालीन स्थिति आई है, तब से डिजिटल इंडिया के तहत बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दिया जा रहा है.

बाकी बच्चों का सहारा 'मोहल्ला क्लास'

रायपुर में लगभग 95 प्रतिशत से 98 प्रतिशत बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 3 प्रतिशत से 5 प्रतिशत जो बच्चे ऑनलाइन नहीं पढ़ पा रहे हैं. उनके साथ थोड़ी टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही है. इस दौरान उन्हें खराब नेटवर्क का सामना करना पड़ रहा है. या फिर उन बच्चों के पास मोबाइल ही नहीं है और अगर उनके पास मोबाइल है भी तो उनके सामने डाटा की समस्या है. उनका कहना है कि इसके सुधार के लिए काम किया जा रहा है, जिन बच्चों तक मोबाइल की मदद से हम नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां 'पढ़ाई तुंहर द्वार' के तहत उनके लिए 'मोहल्ला क्लास' चलाई जा रही हैं, ताकि इस माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई जा सके. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम यह भी ध्यान रखते हैं कि बच्चे बोर तो नहीं हो रहे. इस वजह से नए-नए तरीकों से उनकी क्लास ली जाती है.

अगला कदम प्राइमरी स्कूल की ओर

डिजिटल पढ़ाई को लेकर शिक्षकों ने बताया कि सरकारी स्कूलों के कई हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों में प्रोजेक्टर और कंप्यूटर के माध्यम से क्लासेस ली जा रही है. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल को भी डिजिटल बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है. कुछ प्राइमरी स्कूलों में प्रोजेक्टर लगाए भी जा रहे हैं, ताकि बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जा सके. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. ताकि एजुकेशन को ज्यादा से ज्यादा हाईटेक बनाया जा सके.

रायपुर: डिजिटल इंडिया के तहत आज देश में सभी क्षेत्रों को डिजिटल करने का प्रसास किया जा रहा है. हर क्षेत्र को हाईटेक बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी के तहत राज्य अब एजुकेशन की ओर आगे बढ़ा जा रहा है. अगर बात की जाए छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों की तो, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी में भी डिजिटल एजुकेशन की ओर जोर दिया जा रहा है. प्रदेश के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के जरिए पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

22 लाख छात्रों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा

हाईटेक एजुकेशन के क्षेत्र में अगर राजधानी रायपुर की बात की जाए तो जिले में लगभग 200 के आसपास सरकारी स्कूलों में डिजिटल तरीके से पढ़ाई संचालित हो रही है, जिसमें हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों की अधिकतर क्लासेस प्रोजेक्टर और कंप्यूटर के माध्यम से ली जा रही है.

कोरोना काल में 'पढ़ाई तुंहर द्वार' का सहारा

मौजूदा स्थिति में स्कूल कोरोना वायरस की वजह से पिछले सात महीनों से बंद हैं, जिससे शिक्षा पर खासा असर हुआ है, लेकिन ऐसे हालातों में पढ़ाई जारी रखने के लिए 'पढ़ाई तुंहर द्वार' के तहत सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही है. 'पढ़ाई तुंहर द्वार' योजना के तहत प्रदेश में लगभग 22 लाख बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, जिन्हें करीब डेढ़ लाख शिक्षक उनसे ऑनलाइन जुड़कर पढ़ा रहे हैं. इसमें जिले के 90 प्रतिशत शिक्षक और छात्र ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्टर है. रायपुर जिले के पहली से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 3 लाख छात्रों ने ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्टर किया है.

21 लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीयन

ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश से 21 लाख 16 हजार से अधिक छात्र और 2 लाख से ज्यादा टीचर्स ने खुद का पंजीयन करवाया है. शुरुआती 50 दिनों में करीब 1 लाख 15 हजार से ज्यादा छात्र इस दौरान ऑनलाइन जुड़े. 9वीं से 12वीं तक रोजाना विद्यार्थियों का औसत करीब 3000 रहा. इस बीच हर दिन 4 क्लास हो रही है. इसका शेड्यूल एक हफ्ते पहले जारी हो जाता है. हर क्लास में करीब 650 बच्चे पढ़ रहे हैं. राज्य स्तर पर केवल 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस हो रही है. इनमें 10वीं और 12वीं के छात्रों का आज तक सबसे ज्यादा 10वीं में हिंदी और गणित की क्लास में बच्चों ने ज्यादा रुचि दिखाई है.

95 प्रतिशत बच्चों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा

रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर का कहना है कि डिजिटल इंडिया जब से प्रारंभ हुआ, तब से स्कूलों को हाईटेक करने की कोशिश की जा रही है, इनमें रायपुर जिले में लगभग 200 स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है. वहीं जब से कोविड-19 की आपातकालीन स्थिति आई है, तब से डिजिटल इंडिया के तहत बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दिया जा रहा है.

बाकी बच्चों का सहारा 'मोहल्ला क्लास'

रायपुर में लगभग 95 प्रतिशत से 98 प्रतिशत बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 3 प्रतिशत से 5 प्रतिशत जो बच्चे ऑनलाइन नहीं पढ़ पा रहे हैं. उनके साथ थोड़ी टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही है. इस दौरान उन्हें खराब नेटवर्क का सामना करना पड़ रहा है. या फिर उन बच्चों के पास मोबाइल ही नहीं है और अगर उनके पास मोबाइल है भी तो उनके सामने डाटा की समस्या है. उनका कहना है कि इसके सुधार के लिए काम किया जा रहा है, जिन बच्चों तक मोबाइल की मदद से हम नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां 'पढ़ाई तुंहर द्वार' के तहत उनके लिए 'मोहल्ला क्लास' चलाई जा रही हैं, ताकि इस माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई जा सके. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम यह भी ध्यान रखते हैं कि बच्चे बोर तो नहीं हो रहे. इस वजह से नए-नए तरीकों से उनकी क्लास ली जाती है.

अगला कदम प्राइमरी स्कूल की ओर

डिजिटल पढ़ाई को लेकर शिक्षकों ने बताया कि सरकारी स्कूलों के कई हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों में प्रोजेक्टर और कंप्यूटर के माध्यम से क्लासेस ली जा रही है. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल को भी डिजिटल बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है. कुछ प्राइमरी स्कूलों में प्रोजेक्टर लगाए भी जा रहे हैं, ताकि बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जा सके. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. ताकि एजुकेशन को ज्यादा से ज्यादा हाईटेक बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.