रायपुर: छतीसगढ़ में पदस्थ आईएएस कैडर के 2011 बैच के अधिकारियों को सरकार ने तोहफा दिया है. 9 वर्ष की सेवा पूरा करने के बाद इस बैच के 10 अफसरों को 1 जनवरी 2020 से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान पर नियुक्त किया गया है.
इनमें सह संचालक महिला एवं बाल विकास जन्मेजय महोबे, मुंगेली कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र, जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव, सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी, अपर कलेक्टर कबीरधाम जीवन किशोर ध्रुव, सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार, बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा शामिल हैं.
पढ़े:मतदान के लिए छुट्टी की घोषणा, लोकतंत्र के पर्व में निभाएं भागीदारी
वेतन मान बढ़ोतरी के साथ पदोन्नति
वेतनमान में बढ़ोतरी के साथ अधिकारियों का प्रमोशन भी किया गया है. इनमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में उप सचिव रिमीजियूस को संयुक्त सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग किया गया है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है. वहीं वन विभाग उप सचिव भास्कर विलास संधिपान को वन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.