ETV Bharat / state

न्यू ईयर को हैप्पी बनाने के लिए राजधानी में 2000 पुलिस जवान रहेंगे तैनात - रायपुर कोरोना वायरस मामले

न्यू ईयर इवेंट्स के चलते रायपुर समेत प्रदेशभर में काफी हलचल देखने को मिल रही है. नए साल में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का समुचित तरीके से पालन करवाने के लिए करीब 2000 पुलिस जवान राजधानी में तैनात रहेंगे.

New year events
नया साल
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 1:06 PM IST

रायपुर: न्यू ईयर को देखते हुए रायपुर समेत प्रदेशभर में कई इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं, हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण बड़े इवेंट नहीं हो रहे. इधर पुलिस-प्रशासन ने न्यू ईयर के मद्देनजर पुख्ता तैयारियां की हैं. राजधानी में 2000 पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे, ताकि सुरक्षा-व्यवस्था बनाई जा सके, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सही तरीके से हो. पुलिस चारों ओर नजर रखेगी कि ताकि ज्यादा भीड़भाड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. शहर से नवा रायपुर तक 2000 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. पुलिस होटल, रेस्टॉरेंट, फार्म हाउस समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखेगी. 31 दिसंबर रात से 1 जनवरी रात तक सेलिब्रेशन अपने चरम पर होता है, ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो, इस पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. नवा रायपुर में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. इसके लिए दूसरे जिले से फोर्स मंगाई जाएगी. इस बार बाइकर्स और नशेड़ियों को पकड़ने के लिए 10 बाइक पेट्रोलिंग को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. पुलिस की स्पेशल टीमें भी बनाई जाएंगी, जो रातभर भ्रमण करेंगे और नियमों की अनदेखी होने पर आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे.

पढ़ें: जानिए कोरोना संक्रमण के बीच कैसे होगी क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी ?

इनका पालन जरूर करें

जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. मुंह और नाक को ढंककर रखें. इसके लिए कपड़े के मास्क का उपयोग करें. साबुन से बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें. आपस में कम से कम दो मीटर की दूरी बनाएं. छींकते या खांसते समय मुंह और नाक को रुमाल या कपड़े से ढंकें. सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क लगाए न जाएं. भीड़ भरी जगह पर जाने से बचें. खरीदारी करते समय सावधानी रखें.

रायपुर: न्यू ईयर को देखते हुए रायपुर समेत प्रदेशभर में कई इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं, हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण बड़े इवेंट नहीं हो रहे. इधर पुलिस-प्रशासन ने न्यू ईयर के मद्देनजर पुख्ता तैयारियां की हैं. राजधानी में 2000 पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे, ताकि सुरक्षा-व्यवस्था बनाई जा सके, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सही तरीके से हो. पुलिस चारों ओर नजर रखेगी कि ताकि ज्यादा भीड़भाड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. शहर से नवा रायपुर तक 2000 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. पुलिस होटल, रेस्टॉरेंट, फार्म हाउस समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखेगी. 31 दिसंबर रात से 1 जनवरी रात तक सेलिब्रेशन अपने चरम पर होता है, ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो, इस पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. नवा रायपुर में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. इसके लिए दूसरे जिले से फोर्स मंगाई जाएगी. इस बार बाइकर्स और नशेड़ियों को पकड़ने के लिए 10 बाइक पेट्रोलिंग को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. पुलिस की स्पेशल टीमें भी बनाई जाएंगी, जो रातभर भ्रमण करेंगे और नियमों की अनदेखी होने पर आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे.

पढ़ें: जानिए कोरोना संक्रमण के बीच कैसे होगी क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी ?

इनका पालन जरूर करें

जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. मुंह और नाक को ढंककर रखें. इसके लिए कपड़े के मास्क का उपयोग करें. साबुन से बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें. आपस में कम से कम दो मीटर की दूरी बनाएं. छींकते या खांसते समय मुंह और नाक को रुमाल या कपड़े से ढंकें. सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क लगाए न जाएं. भीड़ भरी जगह पर जाने से बचें. खरीदारी करते समय सावधानी रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.