रायपुर: जिले के मंदिर हसौद थाना अंतर्गत मेन रोड के गायत्री ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों में से दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी रायपुर के नवा रायपुर में कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए रायपुर आए थे. कंस्ट्रक्शन का काम करते हुए योजना बनाकर पांचों आरोपियों ने मिलकर सेंधमारी कर गायत्री ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें- महासमुंद के व्यापारी से राजधानी में चाकू की नोक पर लूट
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 6 लाख रुपए के चांदी के सामान बरामद किए हैं. 5 आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के तीन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पहले रेकी करने के बाद ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम आरोपियों ने दशहरा पर्व के 1 दिन पहले 24 अक्टूबर को दी थी, जिसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर मंदिर हसौद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन 2 आरोपियों को पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया है.