ETV Bharat / state

घूम-घूमकर एक्टिवा वाहनों की डिक्की से करता था चोरी, 2 आरोपी Arrested - तेलीबांधा थाना

रायपुर (Raipur) में घूम-घूमकर एक्टिवा वाहनों की डिक्की (Trunk of Activa vehicles) से मोबाईल फोन (Mobile phone) व अन्य सामानों की चोरी ( Thief) करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार (2 accused arrested) कर लिया गया

By roaming around, Activa used to steal from the trunk of vehicles
घूम-घूमकर एक्टिवा वाहनों की डिक्की से करता था चोरी
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में घूम-घूमकर एक्टिवा वाहनों की डिक्की (Trunk of Activa vehicles)से मोबाईल फोन (Mobile phone)व अन्य सामानों की चोरी (Thief) करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार (2 accused arrested) कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से एक्टिवा वाहनों की डिक्की में रखें मोबाईल फोन एवं अन्य सामानों की चोरी करते थे. एक्टिवा वाहन की डिक्की के लाॅक को बिना तोड़े या खोले ये चोर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

अपराधों का hotspot बना रायपुर: नशे की लत बना रही स्कूली बच्चों को criminal

पुलिस (Police) की मानें तो एक्टिवा वाहन की सीट के नीचे से हाथ डालकर पलक झपकते ही ये चोर डिक्की के अंदर रखें सामानों की चोरी करते थे. मामले का आरोपी सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू है. ये मामला तेलीबांधा थाने (Telibandha Police Station) का है. आरोपी थाना पुरानी बस्ती का गुण्डा बदमाश है.

रायपुर: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में घूम-घूमकर एक्टिवा वाहनों की डिक्की (Trunk of Activa vehicles)से मोबाईल फोन (Mobile phone)व अन्य सामानों की चोरी (Thief) करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार (2 accused arrested) कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से एक्टिवा वाहनों की डिक्की में रखें मोबाईल फोन एवं अन्य सामानों की चोरी करते थे. एक्टिवा वाहन की डिक्की के लाॅक को बिना तोड़े या खोले ये चोर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

अपराधों का hotspot बना रायपुर: नशे की लत बना रही स्कूली बच्चों को criminal

पुलिस (Police) की मानें तो एक्टिवा वाहन की सीट के नीचे से हाथ डालकर पलक झपकते ही ये चोर डिक्की के अंदर रखें सामानों की चोरी करते थे. मामले का आरोपी सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू है. ये मामला तेलीबांधा थाने (Telibandha Police Station) का है. आरोपी थाना पुरानी बस्ती का गुण्डा बदमाश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.