रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया था, जिसे धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है. करीब 13 जिलों को अनलॉक किया गया है. दुकानों को खोलने के संबंध में कई ढील भी दी गई है. अब धीरे-धीरे करीब-करीब सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसी कड़ी में रायपुर जिला प्रशासन ने देसी शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी. वहीं शराब दुकान खुलने के पहले ही दिन यहां चाकूबाजी हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवक की अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. शराब दुकान खुलने के पहले दिन ही बीच सड़क पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. अज्ञात आरोपियों ने मृतक के ऊपर चाकू से 10 से 12 बार वार किए. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव
पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या
मृतक नायकबंधा गांव का निवासी है. जिसके ऊपर 8 मामले दर्ज हैं. मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया हुआ था. जिसमें से एक मामला चाकूबाजी का भी है. ऐसे में जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है. वहीं आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गए. अभनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
धमतरी में दिव्यांग पर महिला की हत्या का आरोप
प्रदेश में बढ़ रही हत्या की वारदात, धमतरी में भी महिला की हत्या
जिले में 21 मई को एक हत्या का मामला सामने आया था. यहां मानसिक रूप से कमजोर युवक ने पलंग के पटिया से तीन लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया. मानसिक रोगी युवक घर से लकड़ी की पटिया लेकर बाहर निकला और खेत से भाजी तोड़कर घर वापस आ रही महिला आयती बाई मरकाम और वहीं खड़े दो युवक तुलसीराम और कामध्वज के ऊपर हमला कर दिया. हमले से युवकों ने खुद को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन 35 वर्षीय आयती बाई की पीट-पीटकर आरोपी टेमन ने हत्या कर दी. इस दौरान टेमन को हमला करता देख कोई उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका. घटना के बाद वह जंगल की ओर भाग निकला. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. घटना वनांचल इलाके के खल्लारी थाना क्षेत्र आमाबहार में घटी.