रायपुर: अभनपुर क्षेत्र के चंपारण में कोरोना वायरस के 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी मरीज मुंबई में मजदूरी करते थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई से लौटे 34 मजदूरों में से 19 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. चंपारण की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से पांचवी मौत, एक्टिव केस 850 के पार
इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के होने की जानकारी लगते ही अभनपुर के लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. पूरे चंपारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. चंपारण की सारी दुकानें बंद पड़ी हैं. लोग अपने घरों में रहना सुरक्षित समझ रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं, ताकि वे कोरोना से बच सकें.
जशपुर: कॉलोनी में घूमते नजर आए कोरोना मरीज, कॉलोनी को किया गया सैनिटाइज
जानकारी के मुताबिक, मुंबई से आए सभी मजदूरों को स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है, बाकी 15 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. जानकारी के मुताबिक, अभनपुर क्षेत्र में अभी तक 27 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.
रायपुर: कोरोना ने बदली लोगों की जीवन शैली, सेहत को लेकर हो रहे जागरूक
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 1 हजार 197 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 858 एक्टिव केसेज हैं. वहीं प्रदेश में अब कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 5 पहुंच गया है.