रायपुर: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा (Danger of New Variant Omicron Of Corona) प्रदेश में बरकरार है. इस खतरे के बीच सोमवार को 19 हजार 762 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 13 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. अगर पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो यह 0.07 फीसदी है. प्रदेश के 5 जिले बेमेतरा, जशपुर, महासमुंद, कोंडागांव, नारायणपुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: ओमीक्रोन का खतरा! रविवार को मिले कोरोना के 21 नए मरीज, पॉजीटिविटी दर लुढ़की
प्रदेश में तेजी से किया जा रहा टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 86 लाख 20 हजार 72 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा
वहीं 1 करोड़ 86 लाख 20 हजार 72 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है. अब तक कुल 2 करोड़ 98 लाख 80 हजार 277 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है.