ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 18+ वालों का टीकाकरण स्थगित

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान के तहत तीसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्य को स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को नई नीति बनाने के निर्देश दिए हैं. नई नीति बनने के बाद ही अब टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

vaccination
टीकाकरण
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:44 AM IST

Updated : May 6, 2021, 8:18 AM IST

रायपुर: देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 1 मई से तीसरे चरण की शुरुआत की गई. जिसके तहत 18 से 45 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में 18+ के लोगों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया जा चुका था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को नई नीति बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित की है. कमेटी की सिफारिशों के आने के बाद ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को संबंधित विभागों के सचिवों के साथ चर्चा करने और टीकों के आवंटन के अनुपात को ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण में वैक्सीन का एक समान तरीके से वितरण करें. केवल अंत्योदय हितग्राहियों का टीकाकरण ना करें. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए वैक्सीनेशन लगाया जाए.

रायपुर के चंगोराभाठा वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच रहे लोग

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी निर्देश में ये कहा

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक समिति गठित कर दी गई है. गठित कमेटी को हाइकोर्ट के निर्देशानुसार विभिन्न पहलुओं जैसे भेद्यता, संक्रमण फैलने की संभावना और समूह में पात्र व्यक्तियों की संख्या पर विचार करना है. इसके लिए समिति को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करने में कुछ समय लगने की संभावना है. उनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.

टीकाकरण अनुपात निर्धारण के बाद शुरू होगा वैक्सीनेशन

हाइकोर्ट ने राज्य शासन को अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल श्रेणियों के लिए टीकाकरण के अनुपात का निर्धारण करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके निर्धारण के लिए राज्य शासन को कुछ समय लगने की संभावना है. इस बीच अगर केवल अंत्योदय हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया, तो इसे हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना माना जा सकता है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने फिलहाल 18+ के वैक्सीनेशन को स्थगित कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,29,211 पहुंच गया है.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए 59,857 कोरोना टेस्ट

छत्तीसगढ़ के लिए चिंताजनक बात यह है कि राज्य में रोजाना मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को रायपुर में 64 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं बिलासपुर में 29, रायगढ़ में 38, कोरबा में 13 और जांजगीर चांपा में 18 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. बुधवार को प्रदेश में 59,857 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 15,157 लोग कोरोना संक्रमित मिले.

रायपुर: देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 1 मई से तीसरे चरण की शुरुआत की गई. जिसके तहत 18 से 45 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में 18+ के लोगों को वैक्सीनेट करने का काम शुरू किया जा चुका था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को नई नीति बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित की है. कमेटी की सिफारिशों के आने के बाद ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को संबंधित विभागों के सचिवों के साथ चर्चा करने और टीकों के आवंटन के अनुपात को ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण में वैक्सीन का एक समान तरीके से वितरण करें. केवल अंत्योदय हितग्राहियों का टीकाकरण ना करें. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए वैक्सीनेशन लगाया जाए.

रायपुर के चंगोराभाठा वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच रहे लोग

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी निर्देश में ये कहा

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक समिति गठित कर दी गई है. गठित कमेटी को हाइकोर्ट के निर्देशानुसार विभिन्न पहलुओं जैसे भेद्यता, संक्रमण फैलने की संभावना और समूह में पात्र व्यक्तियों की संख्या पर विचार करना है. इसके लिए समिति को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करने में कुछ समय लगने की संभावना है. उनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.

टीकाकरण अनुपात निर्धारण के बाद शुरू होगा वैक्सीनेशन

हाइकोर्ट ने राज्य शासन को अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल श्रेणियों के लिए टीकाकरण के अनुपात का निर्धारण करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके निर्धारण के लिए राज्य शासन को कुछ समय लगने की संभावना है. इस बीच अगर केवल अंत्योदय हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया, तो इसे हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना माना जा सकता है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने फिलहाल 18+ के वैक्सीनेशन को स्थगित कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,29,211 पहुंच गया है.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए 59,857 कोरोना टेस्ट

छत्तीसगढ़ के लिए चिंताजनक बात यह है कि राज्य में रोजाना मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को रायपुर में 64 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं बिलासपुर में 29, रायगढ़ में 38, कोरबा में 13 और जांजगीर चांपा में 18 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. बुधवार को प्रदेश में 59,857 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 15,157 लोग कोरोना संक्रमित मिले.

Last Updated : May 6, 2021, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.