रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस विभाग के 175 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. मौके पर डीजीपी ने कहा कि खेल के साथ-साथ पुलिसवालों को ट्रेनिंग भी करनी चाहिए. जीतने के साथ-साथ खेल हारने का भी एहसास दिलाती है, क्योंकि पुलिस को कई परिस्थितियों में हार का भी सामना करना पड़ता है.
डीजीपी अवस्थी ने कहा, वे चाहते हैं कि आने वाले दिनों में खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 500 से ज्यादा हो. साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व प्रदेश के पुलिस खिलाड़ियों द्वारा भविष्य में की जाने की बात कही.
डीजीपी ने कहा कि पुलिस का काम काफी महत्वपूर्ण है. उसमें से भी पुलिसकर्मियों को समय निकालकर प्रैक्टिस करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी को खेलना चाहिए.
मौके पर मौजदू पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली हॉकी खिलाड़ी डीएसपी सबा अंजुम ने कहा कि आज बड़े खुशी का दिन है कि इस तरह का आयोजन किया गया. इस तरह के आयोजन से पुलिस विभाग में पदस्थ लोगों को यह पता चलता है कि विभाग के कौन से खिलाड़ी किस चीज में माहिर हैं.