ETV Bharat / state

रूस में हुए विमान हादसे में 16 यात्रियों की मौत, सात लोगों को जिंदा बचाया गया

एक भीषण विमान हादसे में कम से कम 16 यात्रियों की मौत (16 passengers killed) हो गई. यह घटना रूम में हुई है.

plane crash in russia
रूस में विमान हादसा
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 3:14 PM IST

रायपुर: रूस (Russia) में रविवार को एक भीषण विमान हादसा (Horrific Plane Crash) हो गया. जिसमें कम से कम 16 यात्रियों की मौत (16 passengers killed) हो गई. इस एल-410 रूसी विमान में पैराशूट (Russian plane parachute) सवार थे. विमान में कुल 23 लोग सवार थे. यह विमान टाटरस्‍तान गणराज्‍य (Republic of Tatarstan) के पास गिरा है. बचाव दल ने 7 लोगों को जिंदा बचा लिया है. बताया जा रहा है कि यह विमान दुर्घटना स्‍थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे आसपास हुई.

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि इस हादसे में 16 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय की ओर से जारी तस्‍वीर में साफ नजर आ रहा है क‍ि विमान दो टुकड़ों में बंट गया. पूरे विमान को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि सात बचे हुए लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक की हालत बेहद गंभीर है. डॉक्‍टर उसकी जान की बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

रायपुर: रूस (Russia) में रविवार को एक भीषण विमान हादसा (Horrific Plane Crash) हो गया. जिसमें कम से कम 16 यात्रियों की मौत (16 passengers killed) हो गई. इस एल-410 रूसी विमान में पैराशूट (Russian plane parachute) सवार थे. विमान में कुल 23 लोग सवार थे. यह विमान टाटरस्‍तान गणराज्‍य (Republic of Tatarstan) के पास गिरा है. बचाव दल ने 7 लोगों को जिंदा बचा लिया है. बताया जा रहा है कि यह विमान दुर्घटना स्‍थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे आसपास हुई.

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि इस हादसे में 16 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय की ओर से जारी तस्‍वीर में साफ नजर आ रहा है क‍ि विमान दो टुकड़ों में बंट गया. पूरे विमान को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि सात बचे हुए लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक की हालत बेहद गंभीर है. डॉक्‍टर उसकी जान की बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 10, 2021, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.