ETV Bharat / state

रायपुर: दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, 13 साल का पुत्र घायल

रायपुर के आरंग में ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता की मौत हो गई. वहीं उसका 13 साल का बेटा घायल हो गया है.

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:58 PM IST

Road accident in Raipur
रायपुर में सड़क हादसा

रायपुर: आरंग के NH 53 में अकोली रोड ओवरब्रिज के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता की मौत हो गई. वहीं उसका 13 साल का बेटा घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार महासमुंद के जामुली का रहने वाला पदमन साहू रायपुर के दोन्देखुर्द में राईस मिल में काम करता था. दमन अपने बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव जामुली जाने के लिए निकला था. अकोली रोड ओवरब्रिज के पास रायपुर से महासमुंद की ओर जा रही ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया.

हादसा इतना दर्दनाक था कि मोटरसाइकिल चला रहे पदमन साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. साथ ही उनका बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसका आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर भी सियासत: केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री बघेल का हमला

प्रदेश में रोज रहे हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. सूरजपुर के भैसामुड़ा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी. तखतपुर नगर पालिका में बाइक सवार महिला की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी. कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.

रायपुर: आरंग के NH 53 में अकोली रोड ओवरब्रिज के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता की मौत हो गई. वहीं उसका 13 साल का बेटा घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार महासमुंद के जामुली का रहने वाला पदमन साहू रायपुर के दोन्देखुर्द में राईस मिल में काम करता था. दमन अपने बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव जामुली जाने के लिए निकला था. अकोली रोड ओवरब्रिज के पास रायपुर से महासमुंद की ओर जा रही ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया.

हादसा इतना दर्दनाक था कि मोटरसाइकिल चला रहे पदमन साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. साथ ही उनका बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसका आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर भी सियासत: केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री बघेल का हमला

प्रदेश में रोज रहे हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. सूरजपुर के भैसामुड़ा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी. तखतपुर नगर पालिका में बाइक सवार महिला की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी. कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.