ETV Bharat / state

रायपुर : कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर जा सकते हैं 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी - ealth workers can go on strike

संविदा आधार पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण संबंधी मांगों को लेकर 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. राज्य में 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं, जो लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ के बैनर तले यह आंदोलन किया जाएगा.

raipur health workers on protest
कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर जा सकते हैं 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:02 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट काल में इस वक्त शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कर्मचारियों की. पहले से ही स्वास्थ्य विभाग के पास कर्मचारियों की कमी रही है. अब महामारी के समय जमीनीस्तर पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं.

ऐसे में राज्य में संविदा आधार पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण संबंधी मांगों को लेकर 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. राज्य में 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं, जो लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.

मांगों के पूरा नहीं होने से हड़ताल करने का फैसला

छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ के बैनर तले यह आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया गया था. घोषणा पत्र के वादों को पूरा करते हुए नियमित पदों पर पहले से कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का समायोजन किया जाना चाहिए था. साथ ही अन्य संविदा पदों के नियमितीकरण की भी प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए थी. लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में 2 हजार 100 पदों पर नियमित भर्ती की जा रही है.

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी सौंप चुके हैं ज्ञापन

इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM संघ ने पूरे राज्य की जिला इकाई के साथ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं. प्रमुख सचिव और मिशन संचालक को ज्ञापन देकर अपनी मांगों और परेशानियों से अवगत कराया गया है. संघ के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों को लाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी

अपनी मांगों पर सरकार का कोई सकरात्मक रुझान ना देखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ ने अब आंदोलन करने की इच्छा बना ली है. आंदोलन के तहत 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ ने शासन को दे दी है. प्रथम चरण में संघ के सभी 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर काम किया.

राज्य के सभी जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रोंं और सभी कार्यालयों में ये नजारा देखने को मिला.

रायपुर: कोरोना संकट काल में इस वक्त शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कर्मचारियों की. पहले से ही स्वास्थ्य विभाग के पास कर्मचारियों की कमी रही है. अब महामारी के समय जमीनीस्तर पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं.

ऐसे में राज्य में संविदा आधार पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण संबंधी मांगों को लेकर 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. राज्य में 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं, जो लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.

मांगों के पूरा नहीं होने से हड़ताल करने का फैसला

छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ के बैनर तले यह आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया गया था. घोषणा पत्र के वादों को पूरा करते हुए नियमित पदों पर पहले से कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का समायोजन किया जाना चाहिए था. साथ ही अन्य संविदा पदों के नियमितीकरण की भी प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए थी. लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में 2 हजार 100 पदों पर नियमित भर्ती की जा रही है.

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी सौंप चुके हैं ज्ञापन

इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM संघ ने पूरे राज्य की जिला इकाई के साथ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं. प्रमुख सचिव और मिशन संचालक को ज्ञापन देकर अपनी मांगों और परेशानियों से अवगत कराया गया है. संघ के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों को लाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी

अपनी मांगों पर सरकार का कोई सकरात्मक रुझान ना देखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ ने अब आंदोलन करने की इच्छा बना ली है. आंदोलन के तहत 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. संघ ने शासन को दे दी है. प्रथम चरण में संघ के सभी 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर काम किया.

राज्य के सभी जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रोंं और सभी कार्यालयों में ये नजारा देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.