छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले के मुकाबले कुछ कम हुई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. इस बीच कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी तहलका मचाया हुआ है. छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 729 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8 हजार 60 है. कोरोना वायरस की वजह से मंगलवार को 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 517 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 90 हजार 813 है.