रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद कोरोना फिर अपनी रफ्तार (corona update in chhattisgarh) पकड़ने लगा है. शुक्रवार को प्रदेश में भले ही कोरोना पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत हो लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को करीब 400 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 5 लोगों की मौत हुई. 2 मौतें धमतरी में हुई हैं. 1 संक्रमित की मौत जांजगीर चांपा में हुई है. बलौदाबाजर और बालोद में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. इस दिन प्रदेश में 39 हजार 204 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 391 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
शुक्रवार को 307 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 221 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 86 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4993 हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन: छत्तीसगढ़ की 30 प्रतिशत आबादी को लगा टीका
छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश में अब तक 1.04 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. देश में टीकाकरण में कई बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ आगे है. प्रदेश की करीब 30 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चुका है. कोरोना से बचाव के लिए 8 जुलाई तक 1 करोड़ 3 लाख 84 हजार टीके लगाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए नामावली कार्यक्रम जारी
छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट
प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बस्तर संभाग में मिल रहे हैं. बीजापुर और सुकमा में 44-44 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) मिले हैं. जशपुर में 23, कोंडागांव में 18, बसतर में 17, कांकेर में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जांजगीर चांपा में 28, कोरबा में 11, बिलासपुर में 15 मरीज मिले. रायपुर में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 20 कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं.
- बीजापुर में 617 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 529 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 311 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 262 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 220 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 205 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 165 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 148 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 200 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 156 कोरोना एक्टिव केस