रायपुर: भारत में फैले कोरोना वायरस का असर अब छत्तीसगढ़ पर भी पड़ रहा है. लोग बस और ट्रेन के माध्यम से यात्रा करने से बच रहे हैं. छत्तीसगढ़ से बाहर जाने वाले लगभग 10-15 % यात्री अपना टिकट कैंसिल करवा चुके हैं या कैंसिल करने के बारे में सोच रहे हैं.
DCM विपिन वैष्णव ने बताया कि 'मार्च में बाहर जाने वाले यात्रियों ने अपने टिकट रद्द किया है. कुछ लोग ऐसे भी है जो कैंसिलेशन की सोच रहे हैं. देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर जैसे कि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल सभी जगहों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. पर कुछ जरूरी कारण होते हैं जिसकी वजह से लोगों को यात्रा करनी ही पड़ती है. जो यात्री ऐसे राज्यों में जा रहे हैं जहां कोरोना वायरस का प्रकोप बाकी जगहों से थोड़ा ज्यादा है. जैसे कि दिल्ली, केरल, हैदराबाद ऐसे जगहों पर ना जाने की नसीहत दी जा रही है. बहुत जरूरी काम होने पर ही यात्री एक शहर से दूसरे शहर यात्रा कर रहे हैं.'
पढ़ें- कोरोना के बचाव :रेलवे ने सभी AC कोच से हटाए पर्दे और ब्लैंकेट
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप में है और अब भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. भारत के भी कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं. जिसकी जांच लगातार अस्पतालों में की जा रही है.