रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घट रही है. प्रदेश में अब मात्र 4,327 कोरोना के एक्टिव केस हैं. रविवार को कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं. इस हफ्ते लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है.
पढ़ें: जगदलपुर: नगर निगम का मिशन जीरो कोरोना अभियान, कोविड को हराने का है प्लान !
रविवार को कोरोना के 195 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,97,339 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से 3,701 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.