ETV Bharat / state

Women Reservation Bill: रायगढ़ सांसद गोमती साय ने मोदी सरकार को दिया धन्यवाद

Women Reservation Bill संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर चर्चा चल रही है. रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भी अपनी बात रखी और मोदी सरकार को इस बिल के लिए धन्यवाद दिया.

Parliament special session
रायगढ़ सांसद गोमती साय
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:55 PM IST

रायगढ़ सांसद गोमती साय

नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा चल रही है. रायगढ़ सांसद गोमती साय ने संसद में कहा कि भाजपा की सरकार लगातार नए आयाम गढ़ रही है. यही वजह है कि महिला आरक्षण का बिल पेश किया गया है. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास नारा सार्थक किया गया है. अब आधी आबादी को उसका पूरा हक देने की पहल की गई है.

विपक्षी दलों पर साधा निशाना: रायगढ़ सांसद गोमती साय ने महिलाओं की उपेक्षा को लेकर विपक्ष को घेरा. गोमती साय ने कहा कि देश की आबादी का आधा हिस्सा होने के बाद भी महिलाओं को विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा में सही प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. इसकी वजह विपक्षी दल रहे हैं. कभी भी महिलाओं के हित में सोचा ही नहीं गया. विपक्षी दल महिला विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी रहे हैं. महिलाओं का पक्षधर होने का नाटक करते हैं.

''आज इस गरीमामयी अवसर पर मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देती हूं. मैं एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटी हूं. मुझे लोकतंत्र के इस मंदिर पर पहुंचने का अवसर मिला है. आधी आबादी को उसका पूरा हक मिलने के इस पावन अवसर का सौभाग्य मिला है.'' -गोमती साय, रायगढ़ सांसद

गोमती साय ने कहा, 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..हम सिर्फ कागज तक सीमित रह गए थे लेकिन महिला आरक्षण बिल लाकर इस सरकार ने नारी शक्ति को सम्मान दिया है.' एक कविता के जरिए भी गोमती साय ने कहा कि हमारा समाज पुरुष प्रधान रहा है लेकिन परिवर्तन प्रकृति का नियम है. अब आधी आबादी को सम्मान मिल रहा है.

Parliament Special Session 2023 live: महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा
Womens Reservation Bill : सोनिया ने महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग की, SC/ST, OBC के लिए मांगा कोटा

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन विधेयक पर लगातार चर्चा चल रही है. 19 सितंबर को पेश किए गए वुमन रिजर्वेशन बिल के मुताबिक लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण दिया जाएगा. यह आरक्षण पहले 15 साल तक रहेगा. इसके बाद संसद चाहे तो आरक्षण की सीमा बढ़ा सकती है.

रायगढ़ सांसद गोमती साय

नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा चल रही है. रायगढ़ सांसद गोमती साय ने संसद में कहा कि भाजपा की सरकार लगातार नए आयाम गढ़ रही है. यही वजह है कि महिला आरक्षण का बिल पेश किया गया है. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास नारा सार्थक किया गया है. अब आधी आबादी को उसका पूरा हक देने की पहल की गई है.

विपक्षी दलों पर साधा निशाना: रायगढ़ सांसद गोमती साय ने महिलाओं की उपेक्षा को लेकर विपक्ष को घेरा. गोमती साय ने कहा कि देश की आबादी का आधा हिस्सा होने के बाद भी महिलाओं को विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा में सही प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. इसकी वजह विपक्षी दल रहे हैं. कभी भी महिलाओं के हित में सोचा ही नहीं गया. विपक्षी दल महिला विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी रहे हैं. महिलाओं का पक्षधर होने का नाटक करते हैं.

''आज इस गरीमामयी अवसर पर मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देती हूं. मैं एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटी हूं. मुझे लोकतंत्र के इस मंदिर पर पहुंचने का अवसर मिला है. आधी आबादी को उसका पूरा हक मिलने के इस पावन अवसर का सौभाग्य मिला है.'' -गोमती साय, रायगढ़ सांसद

गोमती साय ने कहा, 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..हम सिर्फ कागज तक सीमित रह गए थे लेकिन महिला आरक्षण बिल लाकर इस सरकार ने नारी शक्ति को सम्मान दिया है.' एक कविता के जरिए भी गोमती साय ने कहा कि हमारा समाज पुरुष प्रधान रहा है लेकिन परिवर्तन प्रकृति का नियम है. अब आधी आबादी को सम्मान मिल रहा है.

Parliament Special Session 2023 live: महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा
Womens Reservation Bill : सोनिया ने महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग की, SC/ST, OBC के लिए मांगा कोटा

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन विधेयक पर लगातार चर्चा चल रही है. 19 सितंबर को पेश किए गए वुमन रिजर्वेशन बिल के मुताबिक लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण दिया जाएगा. यह आरक्षण पहले 15 साल तक रहेगा. इसके बाद संसद चाहे तो आरक्षण की सीमा बढ़ा सकती है.

Last Updated : Sep 20, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.