रायगढ़ : रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने 65 हजार 845 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया को हराया है. गोमती ने अपने इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और कार्यकर्ताओं को दिया है. साथ ही आगे बेहतर कार्य करने की बात भी कही.
दरअसल, गोमती ने 13 लाख 30 हजार 286 वोट में से 6 लाख 56 हजार 317 वोट हासिल की है. वहीं कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को 5 लाख 90 हजार 478 वोट मिले. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व की जीत है और इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं.
गोमती ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जो चाहेगा, मैं वह काम करूंगी और जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगी. बता दें कि इससे पहले भाजपा के विष्णुदेव साय इस सीट पर काबिज थे.