रायगढ़: जिले के तमनार जनपद पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव ने उनको शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं दी है. पूरे मामले में अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
मंगलवार को तमनार गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय बनाने के लिए सरपंच सचिव की ओर से प्रोत्साहन राशि को आहरित कर लिया गया है. जब ग्रामीण सरपंच सचिव से शौचालय बनाने की बात करते हैं तब वे टालमटोल करते हैं और प्रोत्साहन राशि को आजकल देने की बात कहते हैं. महीनों इंतजार के बाद भी राशि नहीं आई तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना कलेक्टर को दी.
पढ़ें- रायगढ़ः आईजी ने ली संयुक्त बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
ग्रामीणों के ज्ञापन को डिप्टी कलेक्टर ने लिया और जांच कर दोषी पाए जाने की स्थिति में संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.