रायगढ़: कैश वैन लूट कांड में मृतक ड्राइवर अरविंद पटेल के परिजनों और घायल विनोद पटेल को आर्थिक सहायता दी जाएगी. उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल की पहल पर कैश वैन लूट कांड में घायल विनोद पटेल को इलाज के पूरे पैसे मिलेंगे.
बता दें कि मंत्री उमेश पटेल ने पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए थे. जिसके बाद कलेक्टर भीम सिंह के प्रयास से कैश वैन लूट कांड में मृतक अरविंद पटेल के परिजनों को सीएमएस कंपनी करीब 17 लाख रुपए का भुगतान करेगी. इसके अलावा मृतक अरविंद की पत्नी को नियमित पेंशन दिया जाएगा. साथ ही कैश वैन लूट कांड में घायल हुए विनोद पटेल के इलाज पर खर्च हुए करीब 3 लाख रुपए का भुगतान सीएमएस कंपनी करेगी.
घायल विनोद पटेल के इलाज का भुगतान करेगी सीएमएस कंपनी
कैश वैन लूट कांड में घायल होने के बाद विनोद पटेल को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती किया गया था. घायल विनोद पटेल के इलाज में खर्च हुए करीब 1.50 लाख रुपए परिजनों ने अस्पताल में भुगतान किया. अब यह 1.50 लाख रुपए सीएमएस कंपनी परिवार को वापस करेगी और शेष राशि 1.50 लाख रुपए जिंदल अस्पताल को भी भुगतान करेगी.
मृतक अरविंद पटेल के परिजनों को मिलेंगे 17 लाख रुपए
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने कैश वैन लूट कांड में वाहन चालक मृतक अरविंद पटेल के परिजनों को बीमा और अन्य राशि का भुगतान दिलाने के लिए सीएमएस कंपनी प्रबंधन से बात की. सीएमएस कंपनी प्रबंधन द्वारा बीमा के 10 लाख रुपए और 6 लाख रुपए कम्पनसेशन के अलावा 1 लाख रुपए बहादुरी के लिए मिलेंगे. इस तरह कुल 17 लाख रुपए का भुगतान वाहन चालक अरविंद पटेल के परिजनों को किया जाएगा. साथ ही पीएफ में जमा राशि का भुगतान अतिरिक्त किया जाएगा और मृतक अरविंद पटेल की पत्नी को नियमित रूप से पेंशन का भी भुगतान किया जाएगा.
दिनदहाड़े 14 लाख 50 हजार रुपए की हुई थी लूट
बता दें कि रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में बीते दिनों दिनदहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए लूटे गए थे. हमले में ड्राइवर की मौत हो गई थी, वहीं गनमैन का इलाज हो रहा है. लूट के 10 घंटे बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं आज (बुधवार) पुलिस ने इस केस में 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है.