रायगढ़ : बाल संप्रेषण गृह में बंद एक नाबालिग ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल लड़के को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बता दें, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेषण गृह में बाल संप्रेषण गृह में आपराधिक मामलों में लिप्त बच्चों को रखा जाता है. इस बालगृह में लगभग एक सप्ताह पहले जूट मिल चौकी पुलिस ने 16 साल के एक लड़के को एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. इसके बाद नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया गया था. इसी संप्रेषण गृह में बीती रात नाबालिग ने आत्महत्या करने की कोशिश की है.
बताया जा रहा है कि इस संप्रेषण गृह में पहले से बंद दूसरे बच्चों के साथ इसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने अपने बाथरूम में जाकर टॉयलेट क्लीनर लिक्विड का सेवन कर लिया था. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. अब इस पूरे मामले को विभाग के अधिकारी यह कह कर टालने में लगे हैं कि जेल कानून के अंतर्गत बंदियों को जेल के भीतर स्वतंत्र रहने और घूमने की आजादी है. अगर ऐसे में कुछ कर लेते हैं तो आगे से सावधानी बरती जाएगी.