रायगढ़: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बैठक लेकर कई मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान कंपनियों के सीएसआर मद की पूरी जानकारी मांगी गई. उच्च शिक्षा मंत्री ने नए सत्र की शुरुआत को लेकर सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
पेंशन की दिक्कतों पर चर्चा
बैठक में रायगढ़ जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान पेंशन को लेकर उभरने वाली दिक्कतों का समाधान निकालने की कोशिश की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बैंक के करेस्पॉन्डेंट हर हफ्ते बुधवार को जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिका और नगर पंचायत में आकर इस तरह की तमाम परेशानियों को आकर देखेंगे और उसका समाधान निकालेंगे.
सीएसआर की जानकारी
सीएसआर मद को लेकर भी बैठक में कई फैसले लिए गए. इनमें अभी तक जो खर्चे सीएसआर में हुए हैं, उनकी जानकारी मांगी गई. इसके बाद मनरेगा से मुक्ति धाम के काम को शुरू किया जाएगा ताकि आगे जो गांव में समस्या होती है वो न हो. इससे सीएसआर के काम में तेजी आएगी.
हर कॉलेज को दिया जाएगा ग्रेड
वहीं प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर संभाग में मॉडल कॉलेज को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. आने वाले समय में शिक्षा गुणवत्ता के स्तर को ऊपर उठाने के लिए मॉडल कॉलेज पर ग्रेडिंग सिस्टम से काम किया जा रहा है. इसके तहत हर कॉलेज को एक ग्रेड दिया जा रहा है. इन ग्रेड के आधार पर कॉलेज के संचालन में आने वाली कमियों को दूर करने की कोशीश की जाएगी.