धरमजयगढ़ : राज्य में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ वन मंडल के कापू रेंज अंतर्गत विजय नगर के सुरपारा में सामने आया है. यहां बीती रात को ग्रामीण विमला के घर एक नर दंतैल हाथी आ धमका और जमकर तोड़फोड़ किया.
इस दौरान घर में मौजूद परिजन हड़बड़ाकर इधर-उधर भागने लगे. उसी दौरान विमला अपनी एक साल की बच्ची को गोद में लेकर अंधेरे में भागने लगी, लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो पाई और हाथी की पकड़ में आ गई. हाथी ने मां और बच्ची को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीण आक्रोशित
ग्रामीणों के मुताबिक घटना के बाद कापू वन अमले को सूचना देने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वन अमला शायद गहरी नींद में सोया हुआ था. वन विभाग से संपर्क नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने 112 की मदद ली. आखिर में सुबह में वन अमला मौके पर पहुंचा और मृतक मां और बच्ची के परिजनों को अंतिम सहायता राशि के रूप में 50 हजार रुपए दिए.
ग्रामीणों का कहना है कि कापू वन अमले द्वारा गांव में किसी भी तरह की मुनादी नहीं कराई जाती है. वन विभाग की निष्क्रियता और लापरवाही की वजह से मां और बच्ची की जान चली गई.