रायगढ़ : जिले की खरसिया पुलिस ने सट्टा खिलाते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए नगद और 10 लाख की सट्टा-पट्टी, 10 मोबाइल और नोट गिनने की मशीन जब्त की है.
चौकी प्रभारी जय सिंह खूटे ने बताया कि, 'मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र में दबिश दी थी, जहां दो आरोपियों के द्वारा सट्टा खिलाने का काम किया जाता था'.
उन्होंने बताया कि, 'मौके से 10 लाख की सट्टा पट्टी, 3 लाख रुपए नगद और रुपए गिनने की मशीन बरामद की गई है. आरोपियों का नाम मुकेश अग्रवाल, गुल मोहम्मद है.