रायगढ़ : स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव रायगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. सिंहदेव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने रायगढ़ के विकास और स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियानवयन में बेहतर प्रयास करने की बात कही.
बुधवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले में एक दिवसीय दौरा किया और अधिकारियों की बैठक ली. सिंहदेव के मंत्री बनने के बाद जिले का यह पहला दौरा रहा. उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक मौजूद रहे.
पढे़:छत्तीसगढ़ राज्य ऋण संगोष्ठी आज, राज्य फोकस पेपर-2020-21का होगा विमोचन
मंत्री ने कहा कि 'रायगढ़ एक औद्योगिक जिला है. DMF मद से जिले में विकास होगा. साथ ही अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा और शिक्षा के लिए शहर में बेहतर व्यवस्था की जाएगी'.