रायगढ़: निजी और सरकारी अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निपटारे के लिए प्रशासन मशीनरी लगाए जाने की तैयारी में है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर के माध्यम से एक निजी कंपनी को इसका काम दिया है.
दरअसल मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन के लिए शहर से बाहर पूंजीपथरा में इनसेल्टर लगाया जाएगा. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट का ट्रीटमेंट कराया जाएगा. इसमें अस्पतालों से 20 रुपए प्रति बिस्तर और क्लीनिक से 25सौ रुपए प्रति माह की दर से शुल्क लिए जाएंगे.
दरअसल शहर में बायो मेडिकल वेस्ट के निपटारे के लिए बड़े रामपुर के डंपिंग यार्ड में वेस्ट को खुले में फेंक दिया जाता है. जिसे लेकर लगातार स्थानीय लोगों में आक्रोश था. साथ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वीकारा था कि इस बायो मेडिकल वेस्ट का सही मैनेजमेंट नहीं हो रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि रायगढ़ के पूंजीपथरा में बायो मेडिकल वेस्ट के निपटारे के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी निजी कंपनी को 3 साल का टेंडर दिया गया है. इस दौरान वे सभी निजी और प्राइवेट अस्पतालों से बायो मेडिकल वेस्ट को लाकर उसका सही मैनेजमेंट करेंगे.