ETV Bharat / state

कोविड-19 को लेकर खास सतर्कता, यात्री बसें प्रभावित, लोग हो रहे परेशान - रायगढ़ में धारा 144

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इसे देखते हुए रायगढ़ में धारा 144 लागू की गई है, लेकिन अब इसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं. बसों का परिचालन प्रभावित हुआ है, दूसरे राज्यों में बसें न जा रही हैं और न आ रही हैं.

Passengers waiting for the bus
बस के इंतजार में यात्री
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:08 AM IST

रायगढ़: कोरोना वायरस को लेकर खास सतर्कता बरतते हुए रायगढ़ में भी अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. शहर के बड़े मॉल, ठेले, खोमचे के अलावा छोटे होटलों को भी ऐहतियातन बंद करा दिया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

यात्री बसें प्रभावित, लोग हो रहे परेशान

गुरुवार देर शाम जारी हुए इस आदेश की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंची थी, इस कारण ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्री बस स्टेशन पहुंच गए, जहां वे बसों की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे.

रायगढ़ बस अड्डे पर होटलें, दुकानें बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एएसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया है, साथ ही लोगों को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यात्रियों का कहना है कि अचानक हुई इस घोषणा की जानकारी उन्हें नहीं थी, इस कारण वे बस अड्डे तक पहुंचे और उन्हें भटकना पड़ा.

रायगढ़: कोरोना वायरस को लेकर खास सतर्कता बरतते हुए रायगढ़ में भी अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. शहर के बड़े मॉल, ठेले, खोमचे के अलावा छोटे होटलों को भी ऐहतियातन बंद करा दिया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

यात्री बसें प्रभावित, लोग हो रहे परेशान

गुरुवार देर शाम जारी हुए इस आदेश की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंची थी, इस कारण ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्री बस स्टेशन पहुंच गए, जहां वे बसों की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे.

रायगढ़ बस अड्डे पर होटलें, दुकानें बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एएसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया है, साथ ही लोगों को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यात्रियों का कहना है कि अचानक हुई इस घोषणा की जानकारी उन्हें नहीं थी, इस कारण वे बस अड्डे तक पहुंचे और उन्हें भटकना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.