रायगढ़: जिले के पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापना की है. सारंगढ़ थाना निरीक्षक आशीष वासनिक को चक्रधरनगर थाना में पदस्थापना दी गई है. इसके साथ ही चक्रधरनगर थाना निरीक्षक विवेक पाटले को सारंगढ़ थाना का प्रभार दिया गया है.
ट्रेनी डीएसपी अंजू कुमारी अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं. इसलिए उनको ट्रेनिंग के लिए सरिया थाना प्रभारी बनाया गया है. सरिया की थाना प्रभारी डीएसपी अंजू कुमारी रहेंगी. वहीं सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को जिला मुख्यालय में प्रभार दिया जाएगा.
कमल किशोर पटेल को सारंगढ़ थाना भेजा गया
इसी तरह खरसिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम को जिला मुख्यालय भेजा गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव को चौकी प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को भूपदेवपुर थाना से सारंगढ़ थाना भेजा गया है. सहायक उपनिरीक्षक गंगा राम भगत को थाना डोंगरीपाली से थाना भूपदेवपुर भेजा गया है.
छत्तीसगढ़ में तबादले का दौर जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के बीच सुरक्षा को देखते हुए तबादलों का दौर जारी है. अभी 29 को गरियाबंद में भी 8 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया था, जिसमें पुलिस विभाग ने दो कैंप में भी नए प्रभारी भेजे थे. एसपी भोजराम पटेल ने कहा था कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य में और ज्यादा बेहतरी लाने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए हैं. आदेश में इन अधिकारियों को नई पदस्थापना जगहों पर फौरन रवानगी देकर पालन प्रतिवेदन की सूचना देने को कहा गया है.