रायगढ़: कंसलटेंट कंपनी के जरीए 52 लाख रुपये की ठगी करने वाले व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने एक साल बाद गिफ्तार कर लिया है. कंपनी के मालिक ने रायगढ़ पहुंच कर आरोपी के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
रायपुर के शंकर नगर का रहने वाला दिलीप अग्रवाल कंसलटेंट कंपनी का संचालन करता है. यहां से अलग-अलग कंपनियों के टैक्स और शासकीय पोर्टलों में ऑनलाइन रकम जमा करने का काम किया जाता है. रायगढ़ का रहने वाला अतुल विस्वाल इस कंपनी में काम करता था. कंपनी के कुछ क्लाइंट सीधे अतुल के अकाउंट में वो रकम जमा करा दिए करते थे, जिसे आगे कहीं ऑनलाइन जमा किया जाना होता था. लेकिन अतुल ने शातिरता दिखाते हुए अप्रैल 2017 से सितंबर 2018 तक कंपनियों द्वारा दी रकम संबंधित कार्यों के लिए जमा नहीं कराया.
पढ़ें: अयोध्या जमीन विवाद: पीएम मोदी ने की देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील
जब इस बात की जानकारी कंपनी संचालक दिलीप अग्रवाल को हुई तो उन्होंने अतुल विस्वाल के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया और 52 लाख 21 हजार 365 रुपये गबन करने का आरोप लगाया. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी अतुल विस्वाल को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है.