रायगढ़: लॉकडाउन के बाद तमनार क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. लूट, चोरी और उठाईगिरी के मामले सामने आ रहे हैं. इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने सम्पत्ति संबंधी अपराधों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं. जिस पर सभी गंभीरता से काम कर रहे हैं. इस क्रम में एसडीओपी धरमजयगढ़ के नेतृत्व में तमनार पुलिस ने झिंगोल के पास व्यापारी से लूटपाट के मामले में खुलासा किया है. तमनार पुलिस को लगभग पिछले एक माह से आरोपियों की तलाश थी. पुलिस ने इस इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-बिलासपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तमनार थाना क्षेत्र के आमाघाट गांव के कुछ युवक देर रात तक पार्टी करते हैं और महंगे शौक रखते हैं. सभी की गतिविधियां संदिग्ध थीं. तीनों युवकों को तमनार पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें तीनों आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. तीनों आरोपी ग्लेडविन तिर्की, अंगद तिग्गा और आशीष तिर्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने बताया कि हुंकराडीपा चौक के ढाबे में खाना खाने के दौरान तीनों की नजर जनक राम के बैग में पड़ी थी. इसे देखकर तीनों की नीयत बदल गई. व्यापारी का पीछा करने के बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार नकद और मोबाइल जब्त किया है.
ये था पूरा मामला-
15 सितंबर को जनकराम बानी से झिंगोल स्कूल के पास मेन रोड पर 3 बाइक सवार युवकों ने लूट की थी. व्यापारी के पास से युवकों ने 90 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह पिकअप में आलू, प्याज, राशन का सामान रायगढ़ से खरीदकर तमनार क्षेत्र में प्रतिदिन बिक्री करने आसपास के दुकानों में आता-जाता रहता है. 14 सितंबर को रोज की तरह जनकराम पिकअप में राशन का सामान लोड कर रायगढ़ से अपने हेल्पर विनोद कुमार यादव के साथ सुबह 11 बजे तमनार के लिए निकला था. तमनार के झिंकाबहाल, डोंगामौहा, हुंकराडीपा में राशन दुकानों में सामान की बिक्री कर दोनों रात को वापस रायगढ़ आ रहे थे. करीब 12.15 बजे ग्राम झिंगोल स्कूल के पास पीछे से एक मोटर साइकिल पर 3 व्यक्ति आये और पिकअप के सामने बाइक को खड़ा कर दिया. उनमें से एक व्यक्ति डंडा लेकर आया और जनकराम को डराने-धमकाने लगा. फिर आरोपियों ने हेल्पर का मोबाइल और बैग में रखे 90 हजार रुपए लूटकर तमनार की ओर फरार हो गए.