रायगढ़: धरमजयगढ़ में एक सूने घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर में रखा घरेलू समान के साथ ही जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए.
चोर पीछे का दरवाजा तोड़ मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित पांच दिनों के लिए बाहर गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने फायदा उठाकर घर में रखा सारा सामान पार कर दिया. पीड़ित के मुताबिक पांच दिनों बाद जब वह घर आया तो घर का ज्यादातर समान बिखरा होने के साथ ही कुछ सामान गायब था. पीड़ित के मुताबिक जब वो किचन के अंदर पहुंता तो, उसने देखा कि चोरों ने घर में खाना पकाकर भी खाया था.
पढ़े:रायगढ़ : साइकिल चुराने के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में मौत
जल्द गिरफ्त में होंगे चोर: पुलिस
पीड़ित ने घटना की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि चोर आसपास के ही थे और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.