मामले में पुलिस दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ठेला संचालक की मानें तो दुकान में रखे करीब 6 हजार रुपये नकद और सामान समेत करीब 14 हजार रुपये की चोरी हुई है.
बस स्टैंड से थाने की दूरी महज 50 मीटर बताई जाती है. ऐसे में थाने के इतने पास इस तरह की वारदात होना पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहा है. बताते हैं कि, इससे पहले भी धरमजयगढ़ पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में रही है. अभी कुछ ही दिन पहले एक किराना दुकान में भी हजारों रुपये की चोरी हुई थी. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.