रायगढ़: दीपावली के दिन जहां पूरा देश खुशियां मना रहा था. वहीं रायगढ़ के ग्राम नेतनागर में युवाओं ने कुछ अलग ही अंदाज में खुशियों का पर्व दीपावली को मनाया. इस दीपावली गांव के युवाओं ने शहीदों के नाम पर अपने-अपने घरों में दीये जलाकर खुशियां बांटी. जिसके बाद गांव के सैकड़ों युवाओं ने हाथो में मशाल और मोमबत्ती लेकर पूरे गांव में रैली निकाली.
पढ़े:पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 3 लोग जिंदा जले
दिवाली की शाम इस रैली में करीब 100 की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. जिसमें पूरा गांव दीपावली की शाम “शहीदों के सम्मान में हम उतरे मैदान में” जैसे नारों से गूंज उठा. रैली पूरे गांव में घूमने के बाद भारत माता की रंगोली से सजी हुई चौराहे पर पहुंची जहां पर शहीदों के नाम दीये जलाए गए.