रायगढ़: जिले में सर्खियों में रहा हनुमान मंदिर विवाद फिलहाल सुलझ गया है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा रोड हाउसिंग बोर्ड कालोनी में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर को जिला प्रशासन बाबाधाम में शिफ्ट करने की कार्रवाई कर रही थी, जिससे कालोनी निवासी बुरी तरह नाराज हो गए हैं. बड़ी संख्या में लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं. कॉलोनी के निवासीयों ने मंदिर का निर्माण परिसर पर किया था. जिसको लेकर हाउसिंग बोर्ड और कॉलोनी निवासियों में वाद-विवाद की स्थिति बन गई है. स्थानीय विधायक की मध्यस्थता पर फिलहाल मामला सुलझा है. विधायक प्रकाश नायक ने मध्यस्थता कर कालोनी में ही अन्य स्थान पर मंदिर निर्माण की अनुमति दिलाई है.
पढ़ें: नशे पर कसता शिकंजा: खुल रहा है जाल, 2 और ड्रग्स पैडलर चढ़े हत्थे, अब तक 9 गिरफ्तार
दरअसल कालोनीवासी सामूहिक मंदिर बना रहे थे. लेकिन जगह हाउसिंग बोर्ड की व्यवसायिक भूमि है. इसे उन्होंने बोर्ड से नहीं खरीदा है. मंदिर बनाने के पहले भूमि खरीदने का आवेदन करना होता है. इधर गृह निर्माण मंडल के आरोप से बिफरे कालोनी वासियों ने कहा कि बोर्ड ने उनसे पूरी रकम लेकर आधी-अधूरी व्यवस्था के साथ कालोनी के घर बेच दिए. साथ ही कालोनी की सुविधाओं को लेकर बोर्ड के अधिकारी बेखबर हो गए. ऐसे में हमने अगर एक मंदिर बना लिए तो क्या गलत किया. हालांकि मामला संभालने आए प्रशासनिक टीम ने बताया कि गोकुल धाम के कॉलोनाइजर को फटकार लगाकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी की सड़क के उपयोग संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं. जिसे न देने पर कार्रवाई की बात कही है.