रायगढ़: वर्षों पुराने नटवर स्कूल (Natwar School) के नाम का बदलाव नहीं किए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. छात्र नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. विद्यार्थियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की सूचना से स्कूल और जिला प्रशासन महकमा में हड़कंप मच गया. आनन-फानन जिला प्रशासन के अधिकारी विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे और उनकी मांगों का ज्ञापन भी लिया. बता दें कि सेठ किरोड़ीमल के नाम से बने भवनों और इमारतों का धीरे-धीरे वजूद ही खत्म किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: VIDEO VIRAL अब खराब खाने पर CAF जवान का छलका दर्द, बोले-मछली दिये हैं तीन पीस...तरी में पानी ही पानी
'नटवर स्कूल शहर की पहचान'
वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि नटवर स्कूल शहर की पहचान है. यहां से पढ़े छात्र उच्च स्थानों में पदस्थ और नौकरी कर रहे हैं. शहर की हस्ती और दानवीर सेठ किरोड़ीमल ( Danveer Seth Kirori Mal) के अस्तित्व को बचाने की बजाए उनके नाम और स्थान को साजिश के तहत धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है.
सरकार की योजना बेहतर, स्कूल का नाम बदलना गलत
छात्रों ने कहा कि सरकार की योजना बेहतर है, लेकिन स्कूल का नाम बदलकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) रखना बिल्कुल गलत है. यह रायगढ़ वासियों के साथ अन्याय है. जल्द ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की छात्रों ने प्रशासन को चेतावनी दी है.