रायगढ़: जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड के कर्मचारी का मंगलवार रात संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. वहीं परिजन मौत पर संदेह जता रहे हैं.
मामले में पुलिस का कहना है कि गले में फंदा लटका हुआ था. बता दें मृतक मूल रूप से जांजगीर जिले के सेमरा गांव का निवासी था जो कि मोनेट इस्पात में सीएसपी ऑपरेटर था. वह शहर के बोइर दादर चौक में किराए के मकान में रहता था.मंगलवार रात मृतक फैक्ट्री के फ्लोर पर बेहोश पड़ा था और साथ ही गले में रस्सी और सिर से खून बह रहा था.
पुलिस का कहना है कि मृतक के गले में रस्सी बंधा है और उपर छत में भी पतली रस्सी बंधी हुई है. जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है की आत्महत्या की कोशिश के दौरान गिरकर मौत हो गई है. मामले में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग को विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है. फिलहाल घटना की जांच जिले की भूपदेवपुर पुलिस कर रही है.