रायगढ़: अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रायगढ़ नगर निगम महापौर के रूप में जानकीबाई काटजू कांग्रेस से चुनी गई है. नवनिर्वाचित महापौर जानकीबाई ने ETV भारत से खास बातचीत कर शहर के चौतरफा विकास के लिए होने वाले कार्यों के बारे में बताया.
पढ़ें- रायगढ़: विधायक के बेटे से मारपीट, आरोपी बोला- 'मुझे फंसाया जा रहा'
काटजू अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर रही हैं. ऐसे में ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि, 'इससे पहले शहर में निर्दलीय महापौर का कार्यकाल था, जिससे विकास नहीं हो पाया. अब कांग्रेस की सरकार बनी है, जिससे लोगों को उम्मीद है और हम काम को पूरा करने का प्रयास करेंगे. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्व सहायता योजनाएं लागू करेंगे और घरेलू महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई में ही रोजगार देंगे. शुरुआती शिक्षा को मजबूत करने के लिए आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला में बेहतर शिक्षक, शांत वातावरण तैयार करेंगे. इससे बच्चों को पढ़ने में रुचि बढ़ेगी. इसके अलावा शहर की सड़कों पर भी विशेष ध्यान देंगे. जहां जरूरत होगी, वहां नई सड़कें बनाएंगे. वहीं जहां मरम्मत के काम हैं, वहां वह भी कराया जाएगा.