ETV Bharat / state

दो साल से अटका है दुकानों का कार्य, मांस विक्रेता हो रहे हैं परेशान

धरमजयगढ़ नगर पंचायत दो साल बाद भी मटन दुकानों का निर्माण नहीं करवा पाई है. इससे मांस विक्रेताओं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दो साल से अटका है दुकानों का कार्य
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 10:25 PM IST

रायगढ़ : धरमजयगढ़ में मटन दुकानदार सालों से दुकान के इंतजार में हैं, लेकिन नगर पंचायत दो साल में भी दुकान बनाकर नहीं दे पाई. साप्ताहिक बाजार के पास मटन मार्केट है जहां नगरीय निकाय ठेकेदारों से लाखों रुपए की लागत से 14 दुकानों का निर्माण करा रहा है, जो दो साल से अधूरा है.

पढ़ें :पीएम आवास : घर बनाकर सड़क बनाना भूले अधिकारी

दुकान नहीं बनने से मांस विक्रेताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार खुले में तम्बू लगाकर दुकान लगा रहे हैं. जिससे आने-जाने वाले स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को बदबू से दो चार होना पड़ रहा है.

रायगढ़ : धरमजयगढ़ में मटन दुकानदार सालों से दुकान के इंतजार में हैं, लेकिन नगर पंचायत दो साल में भी दुकान बनाकर नहीं दे पाई. साप्ताहिक बाजार के पास मटन मार्केट है जहां नगरीय निकाय ठेकेदारों से लाखों रुपए की लागत से 14 दुकानों का निर्माण करा रहा है, जो दो साल से अधूरा है.

पढ़ें :पीएम आवास : घर बनाकर सड़क बनाना भूले अधिकारी

दुकान नहीं बनने से मांस विक्रेताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार खुले में तम्बू लगाकर दुकान लगा रहे हैं. जिससे आने-जाने वाले स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को बदबू से दो चार होना पड़ रहा है.

Intro:Body:शेख आलम/धरमजयगढ़/रायगढ़/छत्तीसगढ़ ।

स्लग -- दो साल में नहीं बना मटन मार्केट।

एंकर -- धरमजयगढ़ नगर में मटन दुकानदार सालों से दूकान की बॉट जोह रहे हैं और नगर पंचायत है की दो साल में दुकान बनाकर नहीं दे पाई।, वजह चाहे जो भी हो हितग्राही अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का शिकार हो रहे हैं ।

 पूरा मामला धरमजयगढ़ नगर पंचायत का है। साप्ताहिक बाज़ार के निकट मटन मार्केट स्थित है जहाँ नगरीय निकाय मद से ठेकेदार द्वारा लाखों रुपये की लागत से 14 दूकान का निर्माण कराया जा रहा है जो दो सालों से आधा अधूरा पड़ा हुआ है। जिसकी गुड़वत्ता की बात करें तो बताया जा रहा है बिलकुल थर्ड क्लास का काम हुआ है । दीवालें क्रेक होने लगी है फर्श उखड़ने लगे है। बारिश में दूकान कभी भी धरासाई हो सकता है ।

सालों से दुकान नहीं बन पाने से मांस विक्रेताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मार्ग किनारे खुले में तम्बू लगाकर दूकान संचालित कर रहे हैं जिससे आने जाने वाले स्कूली बच्चों सहिंत राहगीरों को रक्तरंजित मांस व् बदबू से दो चार होना पड़ रहा है। दुकानदारों की माने तो निर्माणाधीन दूकान को लेकर नगरपंचायत CMO  SDM सहिंत नगर अध्यक्ष को लिखित सुचना देकर परेशानी से अवगत कराया जा बता चूका हैं फिर भी नगर के  जिम्मेदार मुंह मोड़े बैठे है।

 पुरे मामले पर जब नगरपंचायत अधिकारी जे एस राठिया से जानना चाहे तो पहले उन्होंने कैमरे के सामने कहने से इनकार कर दिया बाद में पल्ला झाड़ते हुए दो लाइनों में अपनी बात कह दी.. नगर पंचायत में राशि की कमी है और ये मेरे कार्यकाल से पहले का है फिर भी कोशिश की जायेगी की राशि व्यवस्था कर अपूर्ण दूकान को जल्द पूर्ण कर हितग्राहियों को दे दिए जाएं ।

बाईट(1) दुकानदार नस्तर कुरैशी ।

बाईट (2) दुकानदार आशीष गाइन। 

बाईट (3) नगरपंचायत अधिकारी J S राठिया ।


Conclusion:
Last Updated : Sep 15, 2019, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.