रायगढ़: जिले में धारा 144 लगने के बाद भी कई लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अनावश्यक कामों से घर के बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर मंगलवार को पुलिस ने लठियां बरसाई है और घर में रहने की हिदायत देकर घर वापस भेजा है.
पुलिस की ओर से लगातार बेवजह घूमने वाले लोगों को चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग करके शहर के भीतर और शहर से बाहर जाने के लिए रोक कर पूछताछ कर रही है.
कई लोग अभी भी सड़क पर घूम रहे
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को अपने घरों में रहने और बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. ज्यादातर लोग अपने घरों में परिवार के साथ हैं, जबकि कई लोग सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह ही घूम रहे हैं.
धारा 144 के उल्लघंन करने पर कार्रवाई
बता दें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला में धारा 144 लगाई गई है, जिसका पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस कड़े कदम उठा रही है.