ETV Bharat / state

डोलोमाइट की खदान पर प्रशासन का छापा, हाईवा और जेसीबी जब्त

रायगढ़ में एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने छापा मारकर डोलोमाइट की खदान पर छापा मारकर अवैध परिवाहन में लगे जेसीबी और हाईवा को जब्त किया है.

अवैध खनन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:16 PM IST

रायगढ़: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन चरम पर है. रायगढ़ जिला खनिज अधिकारी, सारंगढ़ एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ तहसील के टिमरलगा में चल रहे अवैध डोलोमाइट की खदान में छापा मारकर डंपर औऱ हाईवा जब्त किए हैं.

डोलोमाइट की खदान पर प्रशासन


जांच के दौरान हुई थी बदतमीजी
मामले में जिला खनिज अधिकारी एसएस नायक ने बताया कि 'जांच के दौरान अधिकारियों बदतमीजी की गई, जिसके बाद रायगढ़ और सारंगढ़ की टीम ने खदान में छापा मारकर जेसीबी और हाईवा जब्त किया.


खदान को किया सील
प्रशासन की टीम ने खदान को भी सील करने के साथ ही खदान के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. एसडीएम हितेश बघेल का कहना है कि 'शिकायत के बाद जांच की गई, जिसमें हाईवा और जेसीबी अवैध उत्खनन करते पाए गाए. उन्होंने कहा कि खदान के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

रायगढ़: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन चरम पर है. रायगढ़ जिला खनिज अधिकारी, सारंगढ़ एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ तहसील के टिमरलगा में चल रहे अवैध डोलोमाइट की खदान में छापा मारकर डंपर औऱ हाईवा जब्त किए हैं.

डोलोमाइट की खदान पर प्रशासन


जांच के दौरान हुई थी बदतमीजी
मामले में जिला खनिज अधिकारी एसएस नायक ने बताया कि 'जांच के दौरान अधिकारियों बदतमीजी की गई, जिसके बाद रायगढ़ और सारंगढ़ की टीम ने खदान में छापा मारकर जेसीबी और हाईवा जब्त किया.


खदान को किया सील
प्रशासन की टीम ने खदान को भी सील करने के साथ ही खदान के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. एसडीएम हितेश बघेल का कहना है कि 'शिकायत के बाद जांच की गई, जिसमें हाईवा और जेसीबी अवैध उत्खनन करते पाए गाए. उन्होंने कहा कि खदान के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

Intro:रायगढ़/सारंगढ़

रायगढ़ जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन अपने चरम पर है। शिकायतों के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते हैं ऐसे में शुक्रवार को अचानक रायगढ़ जिला खनिज अधिकारी, एसडीएम सारंगढ़ और तहसीलदार सारंगढ़ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सारंगढ़ तहसील के टिमरलगा में चल रहे अवैध डोलोमाइट खदान पर डंपर और हाईवा जप्त किये हैं। साथ ही लाखों के पत्थर को सील किए है।

Byte01 एस एस नाग, खनिज अधिकारी। टीशर्ट पहने
Byte02 हितेश बघेल, SDM सारंगढ़। मिनी चेक शर्ट पहने
Body:पूरे मामले में जिला खनिज अधिकारी एसएस नायक ने बताया कि जांच के दौरान अधिकारियों के साथ गाली गलौज किया गया जिसके बाद रायगढ़ और सारंगढ़ से संयुक्त टीम आकर यहां पर कार्यवाही हुई जिसमें अमृत पटेल के खिलाफ f.i.r. हुआ है और हाईवा जेसीबी जब तक किए गए हैं। कार्यवाही के बाद खदानों को सील किया जाएगा भविष्य में इन्हें संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
वही एसडीएम हितेश बघेल का कहना है कि शिकायत के बाद जांच किया गया जिसमें परिवहन करते हाईवा और उत्खनन करते पोकलेन को जप्त किया गया है खदान के मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके जांच की जा रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.