ETV Bharat / state

रायगढ़: कोरोना से शख्स के मौत की खबर निकली अफवाह, डॉक्टर ने बताई ये वजह

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के दौर में कोरोना से मौत की अफवाह भी फैल जाती है. रायगढ़ में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें अब नया खुलासा हुआ है.

News of death from corona wrong
कोरोना से मौत की खबर गलत
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:47 PM IST

रायगढ़: जिले में ओडिशा से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की अफवाह फैली. जिसे मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वह कोरोना से नहीं बल्कि दूसरी गंभीर बीमारी से ग्रसित था. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. मृतक की ट्रैवल हिस्ट्री ओडिशा राज्य के ग्रीन जोन से रायगढ़ के सरिया आने की मिली है. साथ ही उसकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव मिली.

कोरोना से नहीं हुई थी मौत

जिले के सरिया थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में कुछ दिन पहले ओडिशा से एक व्यक्ति के साथ आया था. जिसे गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां उसकी तबीयत खराब हुई तो बरमकेला के स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया. अस्पताल में ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे रेफर करके रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

पढ़ें: मातृ शिशु अस्पताल में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

पैरों में सूजन से पीड़ित था मरीज

मामले में डॉक्टर का कहना है कि मृतक पहले से ही पैरों में सूजन की बीमारी से ग्रसित था. इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं कोरोना की जांच में मरीज की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. लिहाजा मरीज की मौत कोरोना से नहीं बल्कि पैरों में सूजन से हुई है.

प्रदेश में कुल 425 एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 425 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश के 16 जिलों को रेड जोन घोषित किया है.

रायगढ़: जिले में ओडिशा से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना से मौत की अफवाह फैली. जिसे मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वह कोरोना से नहीं बल्कि दूसरी गंभीर बीमारी से ग्रसित था. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. मृतक की ट्रैवल हिस्ट्री ओडिशा राज्य के ग्रीन जोन से रायगढ़ के सरिया आने की मिली है. साथ ही उसकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव मिली.

कोरोना से नहीं हुई थी मौत

जिले के सरिया थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में कुछ दिन पहले ओडिशा से एक व्यक्ति के साथ आया था. जिसे गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां उसकी तबीयत खराब हुई तो बरमकेला के स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया. अस्पताल में ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे रेफर करके रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

पढ़ें: मातृ शिशु अस्पताल में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

पैरों में सूजन से पीड़ित था मरीज

मामले में डॉक्टर का कहना है कि मृतक पहले से ही पैरों में सूजन की बीमारी से ग्रसित था. इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं कोरोना की जांच में मरीज की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. लिहाजा मरीज की मौत कोरोना से नहीं बल्कि पैरों में सूजन से हुई है.

प्रदेश में कुल 425 एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 425 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश के 16 जिलों को रेड जोन घोषित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.