ETV Bharat / state

Raigarh Road Accident: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, शव रखकर चक्काजाम - रायगढ़ में केसीएल के डंपर

रायगढ़ में केसीएल के डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया.

villagers did chakkajam
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : May 25, 2023, 1:50 PM IST

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

रायगढ़: बुधवार का दिन रायगढ़ में हादसों का दिन रहा. कल घरघोड़ा क्षेत्र में सिटी बस हादसा और ट्रेलर हादसे के बाद रात 9 बजे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. तकरीबन 5 घंटे तक चक्काजाम रहा. पुलिस की समझाइश और मुआवजा के वादे के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

यूं हुआ हादसा: ये हादसा रायगढ़ के घरघोड़ा क्षेत्र का है. बुधवार रात 9 बजे रायकेरा बिछीनारा गांव के चौक के पास केसीएल के डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. ये डंपर एनटीपीसी तिलाइपाली की खनन कंपनी केसीएल की थी. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh Liquor Scam: पप्पू ढिल्लन की कोर्ट में पेशी आज

Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Jhiram Attack Anniversary: बस्तर टाइगर के बेटे का झीरम हमले पर बड़ा बयान, कहा- सभी नेताओं का हो नार्को टेस्ट

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व केसीएल कंपनी के विरोध में सड़क जाम किया. मृतक के शव को सड़क पर रख कर तकरीबन 5 घंटे तक स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया.

पुलिस ने शांत कराया मामला: घटना की सूचना पाकर एसडीओपी दीपक मिश्रा ने समझाइश के लिए टीम को भेजा, जिसके बाद तहसीलदार रामसेवक सोनी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने परिजनों ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. परिजनों के मांग के अनुसार उपस्थित अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को केसीएल कंपनी से 50 हजार नगद मुआवजा राशि देने 4 लाख 50 हजार का चेक दिया गया. इसके अलावा 2 लोगों को केसीएल कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों वापस लौटे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेज दिया गया है.

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

रायगढ़: बुधवार का दिन रायगढ़ में हादसों का दिन रहा. कल घरघोड़ा क्षेत्र में सिटी बस हादसा और ट्रेलर हादसे के बाद रात 9 बजे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. तकरीबन 5 घंटे तक चक्काजाम रहा. पुलिस की समझाइश और मुआवजा के वादे के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

यूं हुआ हादसा: ये हादसा रायगढ़ के घरघोड़ा क्षेत्र का है. बुधवार रात 9 बजे रायकेरा बिछीनारा गांव के चौक के पास केसीएल के डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. ये डंपर एनटीपीसी तिलाइपाली की खनन कंपनी केसीएल की थी. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh Liquor Scam: पप्पू ढिल्लन की कोर्ट में पेशी आज

Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Jhiram Attack Anniversary: बस्तर टाइगर के बेटे का झीरम हमले पर बड़ा बयान, कहा- सभी नेताओं का हो नार्को टेस्ट

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व केसीएल कंपनी के विरोध में सड़क जाम किया. मृतक के शव को सड़क पर रख कर तकरीबन 5 घंटे तक स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया.

पुलिस ने शांत कराया मामला: घटना की सूचना पाकर एसडीओपी दीपक मिश्रा ने समझाइश के लिए टीम को भेजा, जिसके बाद तहसीलदार रामसेवक सोनी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने परिजनों ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. परिजनों के मांग के अनुसार उपस्थित अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को केसीएल कंपनी से 50 हजार नगद मुआवजा राशि देने 4 लाख 50 हजार का चेक दिया गया. इसके अलावा 2 लोगों को केसीएल कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों वापस लौटे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.