ETV Bharat / state

रायगढ़: सारंगढ़ में धड़ल्ले से चल रहा लाल ईंटों का काला कारोबार - रायगढ़ न्यूज

सारंगढ़ इलाके में अवैध लाल ईंट का कारोबार जारी है. इस कारण सैकड़ों पेड़ों की कटाई जा रही है. लाल ईंटें के काले कारोबार में कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई.

revenue-reduced-due-to-illegal-red-brick-kiln-business-in-sarangarh-area-in-raigarh
लाल ईंटों का काला कारोबार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:56 PM IST

रायगढ़: सारंगढ़ अंचल के चंद्रपुर क्षेत्र में हर 1 किलोमीटर में लाल ईंट का भट्ठा संचालित किया जा रहा है. अवैध रूप से ईंट भट्ठों के कारण अवैध उत्खनन जारी है. पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई की जा रही है. लाल ईंट के काले कारोबार में कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
सारंगढ़ में चोरी का कोयला

पढ़ें: बलरामपुर: 24 घंटे के भीतर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

क्षेत्र के परंपरागत कुम्हारों को लाल ईंट बनाने की अनुमति दी गई है, लेकिन सारंगढ़ विकासखंड़, बरमकेला, सरिया अंचल और चंद्रपुर में लाल ईंट का कारोबार जारी है. राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है. बिना रॉयल्टी और बिना अनुमति के अवैध उत्खनन किया जा रहा है. गांव के कुम्हारों के नाम पर भट्ठों में लाखों ईंटें पकाई जा रही है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
लाल ईंट भट्ठा कारोबार

पढ़ें: कोरबा: ट्रेलर वाहन की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ईंट भट्ठों में चोरी का कोयला किया जाता है खपत

लाल ईंट भट्ठे में कोयला डाला जाता है. अधिकांश काम बिना बिल के होता है. कई स्थानों पर चोरी का भी कोयला खपत होता है. लाल ईंट के भट्ठे की आड़ में अवैध कार्यों को संरक्षण दिया जा रहा है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
लाल ईंटों का काला कारोबार

खनिज विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली
सारंगढ़ खनिज विभाग सरिया और बरमकेला इलाके में लाल ईंट के काले कारोबार पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुआ है. खनिज विभाग ने एक साल में एक भी लाल ईंट के भट्ठों पर कार्रवाई नहीं की है. खनिज विभाग की लापरवाही के कारण धड़ल्ले से वनों की कटाई चल रही है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से लाल ईंट भट्ठा कारोबार

ईंट भट्ठों में खप रहा चोरी का कोयला !
ईंट के कारोबार में बड़ा हिस्सा छाई कोयला का होता है. यह कोयला उद्योगों के नाम पर निकाला जाता है. अधिकतर कोयला चोरी का होता है. अधिकतर कोयला बिना बिल के लाए जाते हैं. खदानों से बिना टीपी के निकाला जाता है. ईंट भट्ठों के लिए छाई कोयला आसानी से उपलब्ध कराने में माफिया सक्रिय रहते हैं. प्रशासन आंखमूंद कर बैठा है.

रायगढ़: सारंगढ़ अंचल के चंद्रपुर क्षेत्र में हर 1 किलोमीटर में लाल ईंट का भट्ठा संचालित किया जा रहा है. अवैध रूप से ईंट भट्ठों के कारण अवैध उत्खनन जारी है. पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई की जा रही है. लाल ईंट के काले कारोबार में कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
सारंगढ़ में चोरी का कोयला

पढ़ें: बलरामपुर: 24 घंटे के भीतर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

क्षेत्र के परंपरागत कुम्हारों को लाल ईंट बनाने की अनुमति दी गई है, लेकिन सारंगढ़ विकासखंड़, बरमकेला, सरिया अंचल और चंद्रपुर में लाल ईंट का कारोबार जारी है. राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है. बिना रॉयल्टी और बिना अनुमति के अवैध उत्खनन किया जा रहा है. गांव के कुम्हारों के नाम पर भट्ठों में लाखों ईंटें पकाई जा रही है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
लाल ईंट भट्ठा कारोबार

पढ़ें: कोरबा: ट्रेलर वाहन की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ईंट भट्ठों में चोरी का कोयला किया जाता है खपत

लाल ईंट भट्ठे में कोयला डाला जाता है. अधिकांश काम बिना बिल के होता है. कई स्थानों पर चोरी का भी कोयला खपत होता है. लाल ईंट के भट्ठे की आड़ में अवैध कार्यों को संरक्षण दिया जा रहा है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
लाल ईंटों का काला कारोबार

खनिज विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली
सारंगढ़ खनिज विभाग सरिया और बरमकेला इलाके में लाल ईंट के काले कारोबार पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुआ है. खनिज विभाग ने एक साल में एक भी लाल ईंट के भट्ठों पर कार्रवाई नहीं की है. खनिज विभाग की लापरवाही के कारण धड़ल्ले से वनों की कटाई चल रही है.

Revenue reduced due to illegal red brick kiln business in Sarangarh area in raigarh
सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से लाल ईंट भट्ठा कारोबार

ईंट भट्ठों में खप रहा चोरी का कोयला !
ईंट के कारोबार में बड़ा हिस्सा छाई कोयला का होता है. यह कोयला उद्योगों के नाम पर निकाला जाता है. अधिकतर कोयला चोरी का होता है. अधिकतर कोयला बिना बिल के लाए जाते हैं. खदानों से बिना टीपी के निकाला जाता है. ईंट भट्ठों के लिए छाई कोयला आसानी से उपलब्ध कराने में माफिया सक्रिय रहते हैं. प्रशासन आंखमूंद कर बैठा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.